मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे के गेणोली गांव में कबड्ड़ी महासंग्राम प्रतियोगिता आयोजक कर्ता शिव दल नवयुवक मंडल गेणोली स्कूल के पास कबड्ड़ी महासंग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 9 जनवरी शाम 6 बजे से शुरू होगी।